आगराउत्तर प्रदेश

थाना खंदौली में पहले किया नमस्कार फिर अभियोग की सुनी शिकायत

डीके श्रीवास्तव

आगरा। आगरा कमिश्नरेट में पुलिस का नया चेहरा देखने को मिल रहा है। कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ के निर्देश के बाद हर थाने में पहुंचने वाले फरियादियों से पुलिस नमस्कार करती हुई नजर आ रही है। पुलिस के आधार और सत्कार से फरियादी खुशी अपनी समस्याओं को भी अवगत करा रहे हैं। और पुलिस द्वारा उन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस चेहरे को देखकर आम जनता खुश है। बुधवार को थाना खंदौली में एक व्यक्ति और महिला अपनी फरियाद को लेकर थाने में पहुंचे तो थाना प्रभारी राकेश चौहान ने सर्वप्रथम उन्हें आदर सत्कार के साथ नमस्कार संबोधन किया और अपने कार्यालय में कुर्सी पर बिठाया और चाय पिलवाई फिर उनसे समस्या पूछी समस्या सुनने के बाद तत्काल ही पुलिस कर्मियों को निदेशक किया और व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल अभियुक्त पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। समस्या का समाधान किया गया। पुलिस के इस व्यवहार से पीड़ित व्यक्ति खुश नजर आए पुलिस का अलग नजरिया देखकर लोग व्यावहारिक हो रहे हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button