होम्योपैथी डॉक्टर चला रहा था गोदाम, छापे में 8 लाख की दवाएं मिली
डीके श्रीवास्तव
आगरा में नवांमील चौराहे के पास एक दुकान में दवाओं का जखीरा मिला है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि अनधिकृत रूप से दवाओं को स्टॉक किया जा रहा है। ड्रग विभाग और पुलिस को भी सूचना दी गई। सेहत विभाग की तरफ से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली की डौकी क्षेत्र में दवाओं को स्टॉक किया जा रहा है। वहां छापा मारा गया। एक गोदाम में लगभग 8 लाख की दवाएं मिली हैं। इनमें कई दवाएं इस्तेमाल की हुई थीं।
दवाओं पर लिखी जानकारी को मिटाया जा रहा था। गोदाम एक होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा था। सीएमओ का कहना है कि दवाएं अवैध है, लेकिन इस्तेमाल कहां हो रहा था। इसकी जानकारी करनी होगी। बायोमेडिकल वेस्ट नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
सीएमओ ने बताया कि छापे के बाद ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जानकारी की जा रही है कि यह दवाएं कहां से आई हैं और कहां इस्तेमाल होती थी। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दवाएं नकली हैं या नहीं, इसके लिए सैंपल लैब में भेजे गए हैं। गोदाम कच्ची दुकान में बना हुआ था। पूरे गोदाम में लाइट नहीं थी। टीम को मोबाइल की रोशनी में दवाओं को चेक करना पड़ा।