आगराउत्तर प्रदेश

बरहन पुलिन ने पांच वारंटियों को पकड़ा

आगरा। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम ने बरहन के गांव नगला नत्था, बरहन निवासी राजेश पुत्र ओम प्रकाश, गांव नगला नत्था, बरहन निवासी ओम प्रकाश पुत्र राम खिलाडी, गांव सल्ल गढ़ी, बरहन निवासी जितेन्द्र पुत्र प्रेम चंद्र, गाँव सल्ल गढ़ी निवासी मिन्ना पुत्र चम्पाराम एवं गाँव मुखवार, बरहन निवासी गनी मुहम्मद पुत्र शमशाद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए पांचो वांछित अपराधियों को सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button