उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद

टूडला में कर्पूरी ठाकुर जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन

मयंक सिंह

फिरोजाबाद। टूडला नगर के एमएलएस स्कूल में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मोत्सव का समापन अखिल भारतीय कविसम्मेलन के साथ हुआ। कविसम्मेलन का उद्घाटन अतिपिछड़ा वर्ग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव नंद ने किया।
कविसम्मेलन का शुभारम्भ डा. अगद धारिया की सरस्वत्ती बदना से हुआ। दिल्ली के आये कवि डों जय प्रकाश मिश्रा ने पढ़ा-अगर मन में तमस हावी सवेरा हो नहीं सकता, दिये जब तक सलामत है अधेरा हो नहीं सकता। अलीगढ़ के वेदप्रकाश मणि ने पढ़ा-अमर वीरों का बलिदान अभिमान तिरगा. मा भारती की आरती का सम्मान तिरगा। सिकन्दराराऊ के कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल ने पढ़ा-एक पति शराब पीकर आया पति ने गुस्सा दिखाया तो बोला बनाकर चेहरा भोला तुम रोज कहती थी कि पीया पीया, इसलिये आज पी आया है और सबूत के लिये पैया साथ भी लाया हूँ। आगरा के कवि डॉ अंगद धारिया ने कर्पूरी पर कुछ इस प्रकार से पढ़ा-छोड़ क्यों तुम गये ये पुकारे बतन स्वर्ग से अब तो आप आ जाइये। सुरेन्द्र शर्मा ने पढ़ा-छुपा ले गम को सीने में खुशी ले तू भी जीने में अगर मेहनत करेगा तो खुशबू आयेगी पसीने में। जितेन्द्र उपाध्याय व राम राहुल ने भी काव्यपाठ किया। कविसम्मेलन की अध्यक्षता समाजसेवी सभासद खजान सिंह ने की। अतिथि के रूप में शहजाद खान, आरएस चौहान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भवर सिंह सोलंकी, सभासद राजेश अग्रवाल, प्रधान जाटऊ डॉ बारे लाल, प्रधान वहा गाय सुशील सविता ने भाग लिया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button