आगराउत्तर प्रदेश

दबंगो ने घर में घुसकर युवक को पीटा, मोबाइल भी ले गए

आगरा। दबंगो ने घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट की। जिसके बाद घर से बाहर खींचकर युवक के ऊपर लाठी डंडों से कई प्रहार किए। युवक के हाथ-पैरों में बुरी तरह चोटें आई हैं। युवक की जेब में रखे आठ हजार रुपये और मोबाइल भी दबंग लूट ले गए। अगले दिन शाम के समय दबंगों ने घर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। दबंगो की दहशत से भयभीत परिवार ने पुलिस से लिखित में शिकायत की है।
ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के टेडी बगिया राधा नगर, राम प्रकाश स्कूल कके पीछे गीतादेवी पत्नी स्वः पूरन सिंह न अपने परिवार के साथ रहती हैं। ने आरोप है कि रविवार को दोपहर 12 ने बजे करीब उनका बेटा हरेश कुमार घर पर मौजूद था। उसी समय चंदन
सिंह और उसके बेटे पना, सनी सिंह व इनके रिश्तेदार गुद्ध, सोनू और चंदन सिंह की पत्नी माया देवी ने घर मे घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। घर से बाहर ले जाकर मारपीट करते हुए उनके बेटे के हाथ-पैर तोड़ दिए। अगले दिन सोमवार की शाम 5 बजे करीब सभी लोग घर पर आंकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button