आगराउत्तर प्रदेश
हार्डवेयर की दुकान में 25 हजार नकद समेत लाखों का सामान चोरी

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में एक हार्डवेयर की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। धनौली ब्राह्मण थोक निवासी बलदेव भारद्वाज की बजरंग हार्डवेयर इलेक्ट्रिकल्स दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। रविवार सुबह करीब 9:10 बजे जब बलदेव दुकान पहुंचे, तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। दुकान से 25 हजार रुपए की नगदी के अलावा पीतल की टोंटियां और अन्य कीमती सामान गायब था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर नजर आया, जिसने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। पीड़ित ने चोरी की सूचना थाना मलपुरा पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को एक शिकायत पत्र के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।