आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में खबर के बाद जागा नेशनल हाइवे, नाले पर लगाई गयीं रेलिंग, नाले में गिरी थी बच्ची
डीके श्रीवास्तव

आगरा। आगरा-अलीगढ़ हाईवे के खंदौली में दिनाँक 17 को दोपहर बाद 6 बजे सड़क पर जलभराव पार करने के लिए दो बच्ची जा ही रही थी जिसमे एक सात साल की बच्ची का अचानक पैर फिसल गया। बच्ची समझ नहीं पायी की ये सड़क है या नाला वो नाले की तरफ फिसलती चली गयी। और उसमे डूबने लगी। बच्ची को डूबता देख मौके पर खड़े एक युवक ने बच्ची को बाहर निकाला। और अपना गुस्सा नेशनल हाइवे पर निकाला। खबर छपने के बाद दिनाँक 21 को नेशनल हाइवे द्वारा नाले पर रेलिंग लगायी गयी। आपको बता दें
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने फिर ऐसा कोई हादशा ना हो इसके लिए पुलिया के नाले के चारों तरफ रेलिंग लगाने की मांग की थी।
पढ़ें पूरा मामला
खंदौली में नेशनल हाइवे की लापरवाही के कारण नाले में गिरी बच्ची, नहीं चेत रहे जिम्मेदार