आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली मे कृषकों को बांटी गई बीज की निःशुल्क मिनी किट

आगरा। उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरुद्धार कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा ग्राम उज्ररई में श्री अन्न ज्वार और सांबा की मिनी किटों का कृषकों को निः शुल्क वितरण किया गया बीज वितरण के समय ब्लॉक प्रमुख द्वारा कृषकों को बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन मे चलाई जा रही है अधिक से अधिक कृषक श्री अन्न का उत्पादन करके अपनी आय बढाए यह उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है , इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ विष्णु त्यागी, सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेमशंकर यादव, तकनीकी सहायक सर्वेश कुमार व बीज गोदाम प्रभारी वेद कान्त उपस्थित रहे।