आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की गैंग सक्रिय

डीके श्रीवास्तव

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में इन दिनाें बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की गैंग सक्रिय है। गैंग ने लगातार तीसरे दिन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। चोर अब ट्रांसफार्मरों से उपकरणों की बजाय उसमें से तेल चुराते हैं। चोर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के लिए नीचे लगे बाल को खोल देते हैं। इसके बाद ट्रांसफार्मर में से तेल चोरी कर लेते है। इसके चलते तेल के अभाव में ट्रांसफार्मर जल जाता है। दिनांक 23 को बगलघूसा, 24 को पिलीपोखर, 25 को नगला ज़ार में ट्रांसफार्मर में से तेल चोरी हुआ है। जिसकी सूचना एंटी पावर थेप्ट व थाना खंदौली को दे दी गयी है। अगर किसी को भी इसकी जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर सूचना दें +91 91933 03574

उजरई फीडर के जेई शिव सिंह ने बताया की ट्रांसफार्मर लगातार बिजली आपूर्ति करता है। ऐसे में मेन लाइन से सप्लाई आने और बाहरी वातावरण के अनुसार ट्रांसफार्मर जल्दी गर्म हो जाते हैं। इसे ठंडा करने में तेल का इस्तेमाल होता है। ट्रांसफार्मर से तेल निकलने से एकाएक बिजली ठप नहीं हाेती है। जिससे लोगो को पता नहीं चल पाता जब तेल खत्म होता है तो फिर हीटिंग के कारण वह जल जाता है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button