आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव पैसई में शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने गांव के एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटने के साथ-साथ बचाने आई महिला को भी घायल कर दिया। थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण लिए भेजा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। हरवीर सिंह निवासी गांव पैसई थाना खंदौली ने बताया कि गुरुवार शाम पास के ही गांव खड़गपुर में श्रीमद्भागवत के भंडारे के दौरान उनके बेटे सम्राट की विशेष समुदाय के युवक से कहासुनी हो गई थी, उसने सम्राट की पिटाई कर दी। शुक्रवार सुबह हरवीर सिंह ने आरोपी के पिता से इस मामले की शिकायत की तो वह भड़क उठा और गाली-गलौज कर हरवीर की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद हरवीर अपने घर के दरवाजे पर बैठा था तभी करीब आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। उन्होंने घर में घुसकर हरवीर को पीटा। चीख-पुकार सुनकर बचाने आई उसकी पत्नी मगनेश देवी और दोनों बेटे सम्राट व शिवम को भी पीटा। शोर सुनकर पड़ोसी आए तो धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक खंदौली हंसराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button