आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में बलिदानियों को याद कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम सिंह जुरेल ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और उनके सम्मान में माल्यार्पण किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर, ब्लॉक प्रमुख ने सभी को “स्वतंत्रता दिवस” की शुभकामनाएं दीं और सभी से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आजादी के समय जिस देश में सूई तक नहीं बनती थी, वह आज अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइलें बना रहा है। उक्त बातें पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम सिंह जुरेल ने शहीद धर्मवीर सिंह व शहीद श्यामवीर सिंह मलूपुर व शहीद शिवकुमार मदनपुर की प्रतिमाओ पर माल्याअर्पण करने के दौरान कहीं मौके पर रोहित,अंकित,भोला,कर्मवीर सिंह,राजू,ईशु,कलुआ,विक्रम,अभिषेक,जग्गा आदि अनेक युवा साथी उपस्थित थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button