उत्तर प्रदेशमथुरा

पत्नी की सूनी गोद भरने के लिए बच्ची को किया अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अगवा मासूम बालिका को पुलिस ने आगरा से बरामद कर लिया। पकड़े गए धौलपुर के रहने वाले आरोपित ने बताया कि पत्नी का चार बार गर्भपात हो चुका है। पत्नी की सूनी गोद भरने के लिए वह बच्ची को उठाकर भागा था। पुलिस बच्चा चोर गिरोह के एंगल से भी जांच कर रही है।
सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन नकवी ने पत्रकारों को बताया मप्र के जबलपुर निवासी आनंद मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कचरा बीनते हैं। शुक्रवार की रात उनकी पत्नी पूजा प्लेटफार्म संख्या एक पर चार वर्षीय गौरा व एक वर्षीय बेटी सरस्वती के साथ सो रही थी। रात 10 बजे पूजा बच्चियों को सोता छोड़ टायलेट करने चली गई। एक युवक उनकी एक वर्ष की बेटी को उठाकर भागा। प्लेटफार्म से रवाना होती यूपी संपर्क क्रांति में सवार हो गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें
ग्वालियर, झांसी, आगरा भेजी गईं। रविवार देपहर तीन बजे आगरा कैंट खेरिया पुल के नीचे से आरोपित को बच्ची के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए सतीश निवासी मुहल्ला मदीना कलोनी, थाना मनिया, धौलपुर ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है। उसकी शादी 2016 में हुई। पत्नी के चार बच्चों का गर्भपात हो गया था। बच्चे के लिए पत्नी परेशान थी, इसलिए वह उठा ले गया। ट्रेन से आगरा उतरकर वह धौलपुर जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पकड़ा गया। सीओ ने बताया कि आरोपित के बच्चा चोर गिरोह का सदस्य होने की आशंका पर जांच जारी है।

बेटी को सीने से लगाकर रोती रही मां
बच्ची के अगवा होने के बाद मां पूजा बेहाल थी। शाम को पत्रकार वार्ता के बाद मासूम बच्ची को पूजा के सिपुर्द किया गया। बेटी मिलने के बाद वह सीने से लगाकर उसे बिलखती रही। बोली वह बच्ची के मिलने की उम्मीद खो चुकी थी। रात में नींद नहीं आई, बस बच्ची को याद करती रही। वह बार-बार जीआरपी की टीम के हाथ जोड़ती रही।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button