देश दुनियां

जीवनदीप आश्रम में चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने बताई देवी भागवत महात्म्य की महिमा

रुड़की।जीवनदीप आश्रम,नंदविहार स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर दरबार में गुरु पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष में आश्रम में बहात्तर घंटे का वैभव लक्ष्मी महायज्ञ और प्रतिदिन शाम देवी भागवत सत्संग का कार्यक्रम चल रहा है।आज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज ने व्यास पीठ से बताया कि श्रद्धा,विश्वास मां भगवती के गुण अंग हैं।मां भगवती के अनेक गुणों का विस्तार पूर्वक वर्णन कर भक्तों ने कथा का श्रवण पान किया और रात्रि आठ बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का सभी देश-विदेश से आए भक्तों के द्वारा आनंद लिया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रवीण सभरवाल,नूतन सभरवाल,बृजमोहन सैनी,मनोज गोयल,अध्यक्ष जीवनदीप आश्रम पंकज वर्मा,चंद्रपाल तोमर,हापुर सिंह,सुदर्शन सैनी,केपी सिंह,नीलम सैनी,शशि दुबे,श्रीकांत धीमान आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button