
लखनऊ। डॉ जगदीश कुमार पालीवाल जी की 75 वीं जयंती के अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कैम्प का उदघाटन किया। डॉ जगदीश जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ पालीवाल ने अपने जीवन में सामाजिक एवं चिकित्सीय सेवा कार्यो में उच्च आयाम स्थापित किये। उनका जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल की निदेशिका डॉ सुनीता आर्या भी उपस्थित थी। कैम्प के संयोजक भूपेन्द्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने बताया कि विगत बीस साल से रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे है। इसके मूल में डॉ जगदीश पालीवाल जी की प्रेरणा है।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह,अनुराग द्विवेदी, सौरभ अग्निहोत्री, अभिषेक द्विवेदी तेज प्रताप, शुभम, भानु, सतीश,इत्यादि ने रक्तदान किया।