आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

एक दिवसीय कला संवाद कार्यशाला भारतीय संगीत की भूमिका विषय पर सफतला पूर्वक संपन्न

आगरा। डॉo भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो आशूरानी जी की प्रेरणा एवम् ललित कला संस्थान के निदेशक प्रो संजय चौधरी जी मार्गदर्शन में ललित कला संस्थान के रजत जयंती वर्ष में लालित्योत्सव कार्यक्रम संख्या 11 के अन्तर्गत संस्थान के भारतीय संगीत विभाग के सहयोग से एक दिवसीय कला संवाद कार्यशाला भारतीय संगीत की भूमिका विषय पर सफतला पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ पौडवाल, अमिता शांत द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। पूजा अग्रहरि और पावनी पाठक की गणेश वंदना नृत्य, संगीत विद्यार्थीयों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से कार्यशाला की शुरुआत हुई।
विशिष्ट वक्ताओं में कार्यशाला के समन्वयक डॉ देवाशीष गांगुली ने संगीत, डॉ शार्दूल मिश्रा ने चित्रकला, डॉ गणेश कुशवाह ने मूर्तिकला, श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने व्यावहारिक कला, श्री दीपक कुलश्रेष्ठ ने छायांकन कला एवं डॉ शीतल शर्मा ने दृश्य कला के महत्व, एवम् पाठ्यक्रमीय भविष्य अवसर के विषय में सार्थक व्यक्तव्य दिया। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के कन्या राजकीय इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा के 400 विद्यार्थियों सहित अनेक कला प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में संगीत गायन विभाग के शिक्षार्थियों की प्रस्तुतियों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। विशेष सहयोग समृद्धि सिंह, कृष्ण चतुर्वेदी,माधव शर्मा, रियान खान, अंकुश रावत, राज खेमचंद, आदित्य भदौरिया आदिश जैन एवं भारतीय संगीत शिक्षालय परिवार का रहा। अति कुशल मंच संचालन आर्ची एवं अक्षय प्रताप सिंह ने किया। संस्थान के उपनिदेशक डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button