image

विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर सभी संरक्षित इमारतों में प्रवेश हुआ निःशुल्क

आगरा

आगरा. इस वीकेंड पर यदि आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय पुरातत्व विभाग यानी एएसआई आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर एएसआई ने 19 नवंबर को सभी संरक्षित इमारतों में प्रवेश निःशुल्क कर दिया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. आमजन आगरा के सभी स्मारकों में बिल्कुल फ्री में एंट्री लेकर उनका दीदार कर सकते हैं. पर्यटन विभाग ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क किया है. फिर चाहे वो देसी पर्यटक हों, या विदेशी, सभी ताजमहल समेत कई इमारतों में मुफ्त प्रवेश कर सकते हैं.

हालांकि, ताजमहल के मुख्य गुंबद यानी शाहजहां मुमताज की असली कब्रों को देखने के लिए आपको 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा. यह व्यवस्था पहली बार इसलिए लागू की गई है क्योंकि पिछली बार ताजमहल में फ्री एंट्री होने की वजह से उमड़ी भीड़ का काफी दबाव बढ़ गया था. इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

Post Views : 274

यह भी पढ़ें

Breaking News!!