image

लोकसभा चुनाव में कम वोटों का पड़ना चिंता का विषय - दिनेश फलाहारी

आशू कौशिक

मथुरा। लोकसभा चुनाव मथुरा में मतदान का प्रतिशत कहीं-कहीं 50% से भी कम रहने पर कृष्ण जन्मभूमि पक्षकार फलाहारी दिनेश शर्मा ने चिन्ता जताई है। उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है जिसके अनेक कारण है, जिसमें प्रथम एक ही प्रत्याशी को तीसरी बार रिपीट करना दूसरा स्थानीय कार्यकताओं को तवज्जो ना देना। तीसरा प्रचंड गर्मी में चुनाव होना कारण रहे हैं। वोट कम डालने का एक कारण और भी रहा कि जो इछड की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्होंने पर्चियां घर-घर नहीं बांटी, लोग लंबी लाइन में बचने के कारण पर्ची का इंतजार करते रहे। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी जी और योगी जी को आज भी जनता पसंद करती है उनके प्रसिद्धि का ग्राफ अभी कम नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि सनातनी हिंदू अपना कर्तव्य बोध समझकर भारी संख्या में मतदान करें जिससे हिंदू राष्ट्र की परीकल्पना को साकार किया जा सके आज यदि योगी मोदी हैं तो हिंदुस्तान सुरक्षित है, आपके मठ मंदिर सुरक्षित हैं। आप प्रत्याशी से नाराज हो सकते हैं नेताओं से नाराजगी हो सकते है लेकिन स्वतंत्रत मजबूत लोकतंत्र के लिए आपका मतदान इस राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए उन्होंने आगे के चरणों में भारी मतदान करबे की अपील की और परिवार का 100% मतदान सुनिश्चित करने से आने वाले भविष्य को सुनहरा बनाया जा सके।

Post Views : 62

यह भी पढ़ें

Breaking News!!