image

राष्ट्रीय लोकदल (खेल प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ गर्म जोशी से स्वागत,15 जुलाई से उत्तराखंड में किए जाएंगे युवा सम्मेलन आयोजित

उत्तराखंड

पिरान कलियर।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व उत्तराखंड स्टेट हज कमेटी के सदस्य शादाब शम्स ने कहा है कि उत्तराखंड से इस वर्ष जो भी यात्री हज के लिए जा रहे है जिनकी हर सुविधा और उच्च व्यवस्था के लिए उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार प्रयत्नशील है।उन्होंने  पिरान कलियर हज हाउस में हज टिकाकरण कैम्प में बोलते हुए कहा कि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से सऊदी हुकूमत से वार्ता की है तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाजियों की व्यवस्थाओं के विषय मे स्वयं जाकर जायजा लिया,जो इतिहास में पहली बार हुआ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हज यात्रियों के विषय में जानकारी प्राप्त की है।उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड से कुल 1064 हाजी हज के लिए जा रहे हैं,जिनमें से 350 हरिद्वार से और कुल 11 टिहरी जनपद से हज के जा रहे हैं,जिनको आज टीके लगाए गए तथा हज की सम्पूर्ण जानकारी आलिमों द्वारा दी गयी।इस अवसर पर हज कमेटी के सीईओ सैयद मीसम ने तमाम हाजियों को दिल्ली हज हाउस में पहुँचने से लेकर सऊदी अरब तक के सफर की विस्तार से हाजियों को जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन हज अधिकारी मोहम्मद ऐहसान ने किया।इस मौके पर हज कमेटी सदस्य राव काले खां,अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,नफीस कुरैशी,मोहम्मद अकरम, प्रधान बहरोज आलम, मोहम्मद गुलफाम,शाहनवाज आलम,काजी शम्मी अल्वी,सलमान फरीदी,मोहम्मद शाहिद,अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।हज कमेटी अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने हज गाइड का विमोचन भी किया जो हाजियों को वितरित की गई।

Post Views : 61

यह भी पढ़ें

Breaking News!!