image

प्रयागराज हाईकोर्ट में जन्मभूमि प्रकरण में सुनवाई के दौरान बहसबाजी जारी

आशू कौशिक

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि आज प्रयागराज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट तस्लीम अहमदी ने बहस की और हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने बहस की, AK मालवीय, एडवोकेट सत्यवीर सिंह, एडवोकेट कुमर बीनू सिंह,महेंद्र प्रताप मौजूद रहे, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया कि आज 11:30 से बहस चालू हुई और लगभग 4:00 बजे तक बहस चली , आज सूट नंबर 18 और सूट नंबर 13 पर बहस हुई, मुस्लिम पक्ष की तरफ से 7 रूल 11 पर जो जवाब दिया गया था,जवाब के बदले जवाब में आज बहस हुई, पिछली डेट पर सूट नंबर 18 और सूट नंबर 13 में बहस नहीं हो पाई थी, आज बहस पूरी हुई, उन्होंने बताया कि मुस्लिम पक्ष हमेशा से यही चाहता है कि 7 रूल 11 के बहाने मामले को लटकाया जाए,लेकिन हिंदू पक्ष चाहता है कि जल्द से जल्द सुनवाई हो जाए और ईदगाह मस्जिद का सर्वे हो जाए जिससे दूध का दूध,पानी का पानी हो जाएगा.ईदगाह मस्जिद में जितनी भी प्राचीन साक्ष्य हैं, यदि उनकी रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में जमा हो जाएगी तो न्यायालय को फैसला देने में आसानी होगी, उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिर में जितने भी साक्ष्य है, वह सभी ने देखे हैं,क्योंकि जिस समय औरंगजेब ने मंदिर को तोड़ा था,तो मंदिर तोड़ने से पहले वह जो दीवार थी, उन दीवारों पर आज भी हिंदू मंदिर के साक्ष्य हैं, यदि खुदाई होती है तो वहां पर हिंदू मंदिर के साक्ष्य मिल जाएंगे, उन्होंने कहा कि शेषनाग का निशान,सुदर्शन चक्र निशान, कमल का निशान,प्राचीन कलाकृतियों  मिल सकती हैं यदि सर्वे हो जाए तो, उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष के पास जितने भी साक्ष्य,वह न्यायालय में जमा कर दिए हैं,लेकिन मुस्लिम पक्ष Lmao पास तो पानी और बिजली का बिल भी नहीं है जिसको वह दिखा सके और कह सके यह अल्लाह का करें.

Post Views : 85

यह भी पढ़ें

Breaking News!!