image

लाखों गाड़ियों में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई कार, इन लोगों पर पड़ेगा असर

फोर्ड की गाड़ियों में ट्रांसमिशन की समस्या सामने आई है। जिसके बाद कंपनी ने इसको ठीक करने के लिए 29 लाख गाड़ियों को वापस बुला रहा है। इन गाड़ियों में रोलअवे क्रैश के संभावना को देखते हुए वापिस बुलाया ग

फोर्ड की गाड़ियों में ट्रांसमिशन की समस्या सामने आई है। जिसके बाद कंपनी ने इसको ठीक करने के लिए 29 लाख गाड़ियों को वापस बुला रहा है। इन गाड़ियों में रोलअवे क्रैश के संभावना को देखते हुए वापिस बुलाया गया है।

वापस बुलाई गई इन गाड़ियों में 2013 से 2019 के बीच बनी कुछ एस्केप, 2013 से 2018 के बीच बनी सी-मैक्स, 2013 से 2016 के बीच बनी फ्यूजन, 2013 से 2021 के बीच बनी ट्रांजिट कनेक्ट और 2015 से 2018 के बीच बनी एज गाड़ियां शामिल हैं।

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने आजजानकारी में कहा है कि शिफ्टर केबल को ट्रांसमिशन से जोड़ने वाला बुश खराब या अलग हो सकता है। यह गाड़ी के गेयर में शिफ्ट होने से रोक सकता है। 

फोर्ड ने बताया कि इस समस्या के कारण अबतक चार हादसे रिपोर्ट हुए है। इसके अलावा इस समस्या के बारे में कंपनी के पास 1,630 वारंटी रिपोर्ट और 233 शिकायतें भी आई हैं। ग्राहक डीलर के पास जाकर इस बुश को रिपलेस करवा सकेंगे। कंपनी 27 जून से लेटर के माध्यम से ग्राहकों को सूचित करेगी।

Post Views : 322

यह भी पढ़ें

Breaking News!!