डॉ दिनेश शर्मा ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

लखनऊ। मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आज विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों के मध्य डॉ दिनेश शर्मा, सांसद राज्यसभा द्वारा स्थानीय के. डी सिंह बाबू स्टेडियम तथा बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत भारी संख्या में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।रस्सा कशी,खो खो, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता तथा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभागियों का उत्साह देखते बनता था खेल प्रतियोगिता के दौरान साइ सेंटर ,स्पोर्ट्स कॉलेज और केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच और रेफरी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस अवसर पर डॉ दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ श्री पवन सिंह, श्री अवनींद्र सिंह,सदस्य विधान परिषद, श्री सुनील भराला, पूर्व राज्य मंत्री ,श्री जी डी शुक्ला आदि ने भी खिलाड़ियों के साथ में प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर शुरुआत की। डॉक्टर दिनेश शर्मा जी प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर 29 सितंबर से 25 दिसंबर तक पूरे देश में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मोहन लालगंज संसदीय क्षेत्र लखनऊ में अभी तक सभी विधानसभाओ में डेढ़ दर्जन से अधिक जगहो पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है। डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू करने के बाद से ओलंपिक एशियन गेम और राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल के रूप में सोना बरसने लगा है, खिलाड़ियों के प्रदर्शन दे भारत के नाम को रोशन किया है या सब इसलिए संभव पाया कि गांव में छपी भी खेल प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए सांसद खेल महोत्सव भी एक आधार बना है खेल एकता, समन्वय और सौहार्द को उत्पन्न करता है खेल मंत्री श्री मनसुख मांडवीया द्वारा पूरे भारत में खेलों में एकरूपता लाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज खेल रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहा है भारत बड़ी मात्रा में खेल संबंधी वस्तुओं का उत्पादन कर रहा है खिलाड़ी खेल के माध्यम से भारी संख्या में न केवल रोजगार पा रहे हैं बल्कि आर्थिक आय का सृजन भी कर रहे हैं। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि अटल शताब्दी समारोह के अंतर्गत उनके जन्मदिन पर 25 दिसंबर को मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र का विभिन्न खिलाड़ियों के बीच खेले गए खेलों का फाइनल होगा जिसमें विशाल खेल खिलाड़ियों का समागम होगा उन्होंने स्मरण करते हुए कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेई जी ने ही साई सब सेंटर,लखनऊ की स्थापना तथा स्पोर्ट्स कॉलेज का नवीनीकरण कार्य कराया था। अब उनका स्मरण करते हुए ही सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को उनकी जन्म जयंती पर होगा। आज लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम और बक्शी तालाब इंटर कॉलेज में भारत माता की जय के नारे से पूरा वातावरण गुजाएमान हो गया। बाद में डॉ दिनेश शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को मेडल व शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सदस्य विधानसभा श्री पवन सिंह ,श्री अवनींद्र सिंह, राज्य मंत्री श्री सुनील भराला, श्री अनिल अग्रवाल, श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल,श्री जी डी शुक्ला, श्री सुरेश मिश्रा, बक्शी तालाब विधानसभा के विधायक श्री योगेश शुक्ला तथा सिधौली विधानसभा के विधायक श्री मनीष रावत, श्री दिवाकर सिंह चौहान, श्री अशोक बाजपेई तथा IAS अधिकारी, एसडीम बक्शी का तालाब श्री साहिल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री अनिल अग्रवाल, तथा खेल अधिकारी श्री अनिल तिवारी द्वारा किया गया।



