आगराउत्तर प्रदेश
बंद मकानों के ताले तोड़कर रुपये व आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार

आगरा। पुलिस ने चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों रजत और रमजानी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4500 रुपये, सोने की दो अंगूठी और एक जोड़ी कुंडल बरामद किए हैं। आरोपितों ने शास्त्रीपुरम में 28 अक्तूबर और श्याम नगर में 11 नवंबर को हुई चोरी को कबूला है। पुलिस ने बताया आरोपित बंद मकानों की रेकी कर चोरी करते थे। मुखबिर की सूचना पर 24 नवंबर को जोनल पार्क से रजत निवासी राहुल नगर नरीपुरा और रमजानी निवासी नूरानी मस्जिद खेरिया मोड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 317 (2) बीएनएस में बढ़ोत्तरी कर जेल भेजा है।



