कल जोर शोर से मनाया जाएगा महाराजा सूरजमल का 262वां बलिदान दिवस एवं रक्तदान शिविर

आगरा। अजेय रियासत भरतपुर के अजेय महाराज सूरजमल जी का 262 वां बलिदान दिवस कल दि 25 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से आरके फार्म हाउस (न्यू ओम गार्डन कॉलोनी) ग्वालियर रोड इटौरा पर जोर शोर से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के महानगर महामंत्री लोकेंद्र चौधरी एवं भारत सिंह कुंतल ने बताया है कि बलिदान दिवस में विचार गोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 101 युवा रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी (पूर्व विधायक) करेंगे। एवं कार्यक्रम के स्वागतम अध्यक्ष श्री कमल चौधरी (प्रखर समाज सेवी) होंगे। महामंत्री द्वय ने कहा है कि रक्तदान शिविर के प्रति युवाओं में भारी जोश है। और विचार गोष्ठी में अनेक जन प्रतिनिधि एवं इतिहासकार अपने विचार रखेंगे। बलिदान दिवस के लिए कई दर्जन गांव में जनसंपर्क किया गया है। और लोग जोश के साथ बलिदान दिवस में भाग लेंगे।



