उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

आगरा।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद आगरा मैं दिनांक 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बाह डिपो, आईएसबीटी डिपो,ईदगाह डिपो,फोर्ट डिपो,एवं फाउंड्री नगर डिपो में चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा किया गया, डॉक्टर सुखेस गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशन में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरो में कुल 680 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और हैंड एक्स-रे मशीन द्वारा 496 एक्सरे एवं टी. वी की जांच की गई, 560 व्यक्तियों की एचआईवी जांच 350 के नेत्र परीक्षण किए गए तथा 350 व्यक्तियों के हीमोग्लोबिन,वीआरएल, हेपेटाइटिस, ब्लड शुगर आदि की जांच की गई समस्त चालकों एवं परिचालकों को एचआईवी से बचाव के विषय में काउंसलिंग की गई नौटंकी नुक्कड़ नाटक, लोकगीत केमाध्यम से टीम ने लोगों को रोगों के प्रति जागरूक किया मेडिकल टीम में डॉक्टर आशीष मित्तल डॉ जितेंद्र वर्मा,नवीन कुमार, शशि शर्मा सुशील गौतम, रेखा दीक्षित,राजकुमार, रविंद्र,लोकेंद्र चतुर्वेदी, रेनू वाला लवकुश, सखी वर्मा,पुष्पा कुमारी, प्रियंका शर्मा,लुबना सिद्दीकी,मोहतास प्रधान, मानवेंद्र, राखी वर्मा,चंद्र प्रकाश आदि थे



