
आगरा। खंदौली क्षेत्र के गाँव नेकपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भाकियू के प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने कहा स्मार्ट मीटर लाभ के लिए प्रदेश सरकार बिजली विभाग का निजीकरण करने का प्रयास कर जनता को लालटेन युग की ओर ढकेल रही है।
कहा कि विद्युत नियामक आयोग का साफ आदेश है उपभोक्ता की सहमति से ही स्मार्ट मीटर लगाया जा सकता है, लेकिन जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह उपभोक्ता के गले में फंदा डालने के समान है। चेताया कि किसी भी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में झगड़ा होता है तो विभाग और मीटर लगाने वाली संस्था के अधिकारी ही इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
भाकियू नेता रवि जुरेल ने कहा कि स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी से संगठित होकर विरोध करने का आह्वान किया। विरोध में उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ब्लॉक अध्यक्ष रवि जुरेल महिला प्रचार मंडल उपपा अध्यक्ष करिश्मा ब्लॉक अध्यक्ष राधा देवी, विक्रम सिंह, लोहरे, नीना पुजारी, ओमप्रकाश बघेल अनेको किसान व महिला मौजुद रहे।



