उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांसद डा दिनेश शर्मा से मिला कनाडियन हिंदू चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल , जताई यूपी में निवेश की इच्छा

उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश : डा दिनेश शर्मा

लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा दिनेश शर्मा के साथ भेंंट वार्ता के दौरान कनाडियन हिंदू चैंबर अॅाफ कामर्स के तत्वाधान में आए उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। भारतीय मूल के कनाडा के नागरिक उद्यमियों का कहना था कि अब समय आ गया है जब कर्मभूमि से मातृभूमि की सेवा की जाए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्योगपतियों एवं विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने औद्योगिक विकास , प्रोद्योगिकी , स्वच्छ ऊर्जा , कृषि खाद्य प्रसंस्करण , पर्यटन और कौशल विकास के क्षेत्र में पांच वर्षीय कनाडा उत्तर प्रदेश निवेश पहल प्रस्तुत करने की बात कही है। कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष कुशाग्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्टी चेयर नरेश कुमार चावडा , सदस्य सलाहकार बोर्ड सीएचसीसी हेमंत कुमार दीक्षित सहित कुल 26 सदस्य शामिल थे जिन्होंने दीर्घकालिक आर्थिक एवं निवेश संभावनाओं को लेकर सांसद डा शर्मा से चर्चा की है।

चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए डा शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है। 2017 के बाद से विकास के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है। आज प्रदेश में अपराध समाप्त हो चुका है। सूबे में रहने वाले माफिया व अपराधी प्रदेश छोडकर भाग गए हैं। प्रदेश में इन्फ्रस्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इस प्रदेश में भाजपा की सरकार के आने से पूर्व मात्र 2 हवाई अड्डे थे पर अब यहां पर 22 हवाई अड्डे हैं। प्रदेश के 7 स्थानों पर मेट्रो का संचालन होने के साथ ही एशिया का सबसे बडा डेटा सेन्टर भी प्रदेश में है। मोबाइल के निर्माण के क्षेत्र में प्रदेश दुनिया में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रदेश में बेहतरीन सुविधाएं हैं। आज उत्तर प्रदेश की सडकें कनाडा से बेहतर हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे प्रदेश के नाम से भी जाना जाने लगा है। बिजली की उपलब्धता भी बढी है। आटोमोबाइल एवं रक्षा क्षेत्र में प्रदेश में काफी काम हो रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल , आटोमेटिक रायफल आदि आज यूपी में बन रही है।

यूपी में बदलावो के बारे में करते हुए डा शर्मा ने कहा कि यूपी की पहचान अब ताज के अतिरिक्त काशी अयोध्या और मथुरा से भी बन रही है। काशी के कारीडोर में लाखों पर्यटक हर माह आ रहे हैं। पिछले कुंभ में करीब 66 करोड श्रद्धालु आए थे जो प्रयागराज के बाद अयोध्या काशी चित्रकूट आदि स्थानों पर होकर वापस लौटे थे। प्रदेश में अब एक धार्मिक सर्किट बन गया है जिसके चलते व्यापार भी कई गुना बढा है।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जिस देश के लोगों को कभी अमेरिका के सडे गेंहू को खाना पडता था वहंा पर आज करीब 60 करोड लोगों को सरकार बेहतरीन गेंहू फ्री में दे रही है। विज्ञान के क्षेत्र में शोध पर विशेष जोर दिया गया है। अमृत योजना के तहत शहरों में कार्य हो रहा है। जी राम जी बिल के तहत गांवों में रहने वालो को 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है।
उनका कहना था कि देश प्रदेश में सुधार एक्सप्रेस चल रही है। अमेरिकी टैरिफ से जब दुनिया सहम गई थी उस समय भी भारत इनसे डरा नहीं और नए उपाय खोजे थे। पीएम मोदी ने अमेरिका को जवाब देने की जगह स्वदेशी को बढावा देने के उपाय किए। पीएम की पहल को लोगों का भी समर्थन मिला और स्वदेशी वस्तुओं की जमकर बिक्री हुई। उत्पादन भी तेजी से बढा है। जीएसटी की दरों में कमी की गई और इन उपायों ने भरत के बाजार को नई दिशा और ऊचाई दी है। आज देश 8. 2 %की जीडीपी के साथ आगे बढ रहा है। भारत चौथी बडी अर्थव्यवस्था है। ओडीओपी ने यूपी की आर्थिकी को नया मुकाम दिया है।

सांसद ने बताया कि भारत में पहले नए साल पर होटलों में जश्र मनता था पर पिछले कुछ समय में आए बदलाव के बाद आज नए साल पर मंदिरों में के बाहर लम्बी लाइन में लगकर लोग भगवान के दर्शन करते दिखते हैं। ये नया भारत है जो संस्कृति और संस्कार की डगर पर लौट आया है। कृषि क्षेत्र में भी तमाम सुधार हुए है जिनका परिणाम है कि उत्पादकता बढी है। ड्रोन दीदी खेती को नई दिशा देकर अपनी आय बढा रही है। युवाओं को रोजगार से जोडा है। महिलाओं की आमदनी को बढाकर परिवार की आमदनी बढाई है। कोरोना काल में जब दुनिया कराह रही थी तब भारत ने वैक्सीन का निर्माण करके दुनिया को अपनी क्षमता से परिचित कराया था। भारत के लोगों को फ्री टीके से सुरक्षित बनाया और दुनिया को भी सुरक्षित किया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने माना कि प्रिवेन्टिव मेडिसिन के क्षेत्र में भारत की अहम भूमिका है। उनका कहना था कि कनाडा के उद्यमी हास्पिटल व ओल्ड ऐज होम के क्षेत्र में तत्काल काम करने को तैयार है। जेवर एयरपोर्ट के कामर्शियल क्षेत्र में निवेश के लिए प्रथमिकता है। 2021 से आरंभ हुए हिंदू चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चार चैप्टर हैं। कनाडा में करीब 20 लाख हिंदू हैं। इससे पूरे कनाडा से हिन्दुओं को जोडा गया है। कनाडा के बजट बनाने में भी संस्था के साथ सरकार द्वारा चर्चा की जाती है। कनाडा की सरकार भी आने वाले समय में भारत के साथ संबन्ध मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

डा शर्मा ने अयोध्या में निवेश के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर आन्दोलन के नायक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर कोई योजना अथवा विकास कार्य करने पर पूरे देश से समर्थन मिल सकेगा। उनका कहना था कि मातृभूमि से प्रेम जरूरी है। आज अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भारतीयों की बडी भूमिका है।

इस अवसर पर अध्यक्ष, कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्री कुशाग्र दत्त शर्मा जी, ट्रस्टी चेयर श्री नरेश कुमार चावड़ा जी, सदस्य सलाहकार बोर्ड श्री हेमंत कुमार दीक्षित जी, श्री मनीष जी, श्री मुकुंद भाई जितेंद्र जी, श्री उमेश राज जी, श्री जोश लेस्ली जी, श्री अलौकिक जी, श्री सतीश जोशी जी, श्री गगन कुमार जी, श्री राकेश कुमार अम्बावी जी भाई जी, श्री सौरभ रतन जी, श्री आनंद कुमार आचार्य जी, श्री फाल्गुन गुलाब भाई जी, श्री विपुल कुमार शंकर भाई जी, श्री गोपाल किशन सैनी जी, श्री अमित विजय जी, श्री नारायण कुमार घनश्याम भाई जी, श्री मनन पटेल जी, श्री भार्गव जगमाल भाई जी, श्री आशुतोष सिंह जी, श्री विजय वीरेंद्र कुमार जी, श्री निलय शैलेश भाई जी, श्री शंकर कुमार जी, श्री रेबेका ग्रीको, श्री प्रकाश केसरी जी एवं श्री रजत केसरी जी आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button