डॉ. एमपीएस ग्रुप में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विशेषज्ञों ने छात्रों को सिखाए बिजनेस के गुर

आगरा। डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सी.एफ.टी.आई.) के संयुक्त तत्वावधान में आज कॉलेज परिसर में एक दिवसीय ‘उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम’ (Entrepreneurship Awareness Program) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें उद्योग जगत की बारीकियों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और छात्रों का मार्गदर्शन किया।
विशेषज्ञों का संबोधन:
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और सी.एफ.टी.आई. के सहायक निदेशक (तकनीकी) श्री ईश्वर सिंह ने छात्रों को तकनीकी कौशल विकास और फुटवियर इंडस्ट्री में मौजूद संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री रूपल गर्ग ने किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आवश्यक वित्तीय प्रबंधन, कंपनी पंजीकरण और टैक्स संबंधी नियमों की जानकारी दी। वहीं, केनरा बैंक के पूर्व डिविजनल मैनेजर श्री रामेंद्र शर्मा ने उद्यमियों के लिए उपलब्ध बैंकिंग सुविधाओं और ऋण योजनाओं पर प्रकाश डाला।
डीआईसी (DIC) के पूर्व औद्योगिक अधिकारी श्री बी.के. सुतेल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सब्सिडी के बारे में छात्रों को जागरूक किया।
संस्थान के अध्यक्ष ने कीं शुभकामनाएं प्रेषित:
संस्थान के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज का युग उधमिता का है। छात्र छात्राओं को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नये विचारों को स्टार्टअप में परिवर्तित करना चाहिए।
अनुभव साझा किए:
कार्यक्रम में मौजूद एम/एस एंटरप्राइजेज के स्वामी श्री महाराज सिंह राजपूत और मैनेजमेंट कंसल्टेंट श्री रसिक बिहारी सारस्वत ने अपने वास्तविक जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए धैर्य और सही प्रबंधन कितना आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में समन्वयक श्री हरि शंकर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में ‘जॉब सीकर’ के बजाय ‘जॉब क्रिएटर’ बनने का आत्मविश्वास पैदा होता है।
अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री ने संस्थान की ओर से सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत कर कहा कि संस्थान समय समय पर इस तरह के कौशल प्रशिक्षण आयोजित करता रहता है साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक निदेशक डॉ अनूप कुमार गोयल, समस्त डीन, विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।



