समत्व फाउंडेशन के चतुर्थ रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन

आगरा। मानव सेवा में समर्पित आगरा की अग्रणी संस्था समत्व फाउंडेशन (रजि.) के शमसाबाद रोड स्तिथ कार्यालय पर आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान महाशिविर का आज पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय योग संस्थान के प्रमुख वी पी शुक्ला और संस्था के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन कर अधिक से अधिक रक्तदान कराने का संकल्प लिया। संस्था के संस्थापक रमन गुप्ता और अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे ने बताया कि संस्था द्वारा यह चतुर्थ रक्तदान शिविर है इस बार 500 यूनिट का लक्ष्य है। 1 यूनिट रक्त दान से 3 व्यक्तियों की जान बचायी जा सकती है संस्था के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक राघवेंद्र शर्मा और सह संयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को मानिक रिसोर्ट चमरोली शमसाबाद रोड आगरा पर रक्तदान 10 बजे से सहयोगी संस्था समर्पण ब्लड बैंक द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो जाएंगे। कार्य्रकम में वरिष्ठ समाजसेवी और गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रहेगी। इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता एवं महासचिव दिनेश अगरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था द्वारा जरूरत मन्दों की लगातार सेवा की जा रही है। आनुवांशिक रोग थैलेसीमिया के मरीजों को रक्त की बहुत आवश्यकता पड़ती है समत्व फाउंडेशन इसके लिए हर वर्ष शिविर का आयोजन कर सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचती है बल्कि यह दाता के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि इससे हृदय स्वास्थ्य में सुधार, आयरन के स्तर में संतुलन, कैलोरी बर्न और नए रक्त कोशिकाओं के उत्पादन होता है साथ ही नियमित स्वास्थ्य जांच भी हो जाती है जो हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है। 90 दिन के अंतराल पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सरंक्षक एम पी सिंह, रामसेवक गोस्वामी और एदल सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और आचार्य देवकीनंदन शास्त्री एवं मीडिया प्रभारी ललित किशोर आदि ने आम जनमानस से रक्तदान करने की अपील की है।



