अपराधआगराव्यापार

टेढ़ी बगिया पर मस्जिद बनी जाम का झाम, सवा घंटे एमजी रोड रहा जाम, एंबुलेंस भी फंसी

आगरा। आगरा अलीगढ़ हाइवे पर टेड़ी बगिया तिराहे से रामबाग चौराहा तक सुबह- शाम कई जगह जाम की गंभीर स्थिति बनी रहती है। हाइवे किनारे दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया है। खरीदारी करने आए लोग अपने वाहन रोड पर ही खड़े रखते हैं। रोड संकरी हो जाती हैं। लोगों को जाम की वजह से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
करीब डेढ़ घंटे में वाहनों की लंबी-लंबी कतार हाइवे पर लग गई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। जाम में फंसे कंटेनर को साइड कराया। उसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारु हो सकी। वाहन ऐसे फंसे थे कि जाम में घंटों तक एंबुलेंस भी फंस गई थीं।

आपको बता दें टेढ़ी बगिया तिराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम का पुलिस कोई हल नहीं निकाल पाई है। सोमवार को रूट डायवर्जन के बाद भी टेढ़ी बगिया पर भयंकर जाम लग गया। भाजपा नेता रामकुमार शर्मा ने बताया की मस्जिद को हटा दिया जाये तो आगरा से अलीगढ़ जाने वाले वाहन सीधा अपने मार्ग पर निकलेंगे मस्जिद के साथ उसमे व्यवसाय की वजह उनके वाहन सड़क पर खड़े होने के कारण जाम की समस्या बानी रहती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button