आगरा

15 वें स्मृति दिवस पर प्रकाशलाल जी को किया यादभारतीय योग संस्थान का स्मृति दिवस सम्पन्न

आगरा शमशाबाद रोड स्थित ताज नगरी फेस टू के जोनल पार्क में आज भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्री प्रकाश लाल जी की जन्म जयंती को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रेलवे से सेवानिवृत अधिकारी और सामाजिक संस्था समत्व फाउंडेशन के संरक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया तत्तपश्चात योगसाधिका कुशमा देवी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की । भारतीय योग संस्थान आगरा दक्षिणी जिला प्रमुख योग गुरु वी पी शुक्ला ने प्रकाश लाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता से पूर्व देश विभाजन के समय प्रकाश लाल जी ने 3000 लोगों की राहत शिविर में सेवा की और प्रारम्भिक दिनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना को साकार किया। 1967 में प्रकाश लाल जी ने भारतीय योग संस्थान की स्थापना की । उनका उद्देश्य जीओ और जीवन दो तथा संकल्प योग को घर घर पहुंचाना था । आज देश भर में 4500 से अधिक भारतीय योग संस्थान की शाखाएं निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य निभा रही है। जिससे कि सभी स्वस्थ्य रहे और दूसरों को भी स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित करे। उनका सूत्र था कि हम स्वस्थ्य होंगे तो देश स्वस्थ्य होगा और युवा स्वस्थ्य होगा। साथ ही योग शिविर में आए साधकों को योग की गतिविधियों व योगासन करवाए और कार्यक्रम में उपस्तिथि समस्त योगसाधको ने योग पुरुष स्व. प्रकाशलाल जी को श्रंद्धांजली अर्पित कर शत-शत नमन किया । इस अवसर पर समत्व फाउंडेशन के संस्थापक दिनेश अगरिया, सरंक्षक रमन गुप्ता अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे केंद्र प्रमुख उमेश वर्मा, जी आर नर्सिंग होम के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज जसावत, लोकेंद्र दीक्षित, संजय शर्मा और गीताराम कुशवाह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button