अपराधराजनीति

भाजपा नेता से प्रधान और उसकी पत्नी हुई परेशान, जान से मारने की मिली धमकी

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दबंग भाजपा नेता से ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी परेशान है। वह पीड़ित के प्लाट में कब्जा करना चाहता है। शिकायत करने पर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गाली गलौज की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। मुकदमा दर्ज किया गया है। 

मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के श्री नगला गांव का है। गांव निवासी ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह माथुर ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि गांव के ही भाजपा नेता शिवेंद्र, राजेंद्र, जगवीर, सत्यवीर, यशवीर, अमित, राजकिशोर, विमल बड़े भूमाफिया हैं। यह दबंग लोग उसके प्लांट पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर वह और उसकी पत्नी रीना उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने पहुंचे। इसी समय वह दबंग लोग भी तहसील कार्यालय पहुंच गए। धमकी दी। जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज की। 

पत्नी रीना ने विरोध किया तो भाजपा नेता शिवेंद्र ने अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया। कहा कि लो अपनी पैंट खोलता हूं। जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद भल्लभ शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान कुलदीप माथुर की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button