मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी, तो भाई ने बहनोई के पेट में चाकू मारा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी को रोका तो वहां मौजूद भाई गुस्से में आग बबूला हो गया। उसने बहनोई के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान लिए। आरोपी साले और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी छपट्टी की है। यहां के निवासी अमर कठेरिया की शादी गांव गुठना जनपद फर्रुखाबाद निवासी संयोगिता के साथ हुई है। शादी के कुछ समय बाद ही वह मायके जाकर रहने लगी तो उसने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। सुलह होने के बाद वह पत्नी को घर ले आया और रहने लगा। लेकिन, कुछ दिन साथ रहने के बाद पत्नी फिर से मायके जाने की जिद करने लगी। उसने कहा कि रक्षा बंधन पर वह साथ लेकर चलेगा। लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं हुई। 29 जुलाई को उसने मायके फोन कर दिया। मंगलवार को साला सूरज अपने एक साथी के साथ संयोगिता को मायके ले जाने की आ गया। काफी रोका लेकिन वह लोग नहीं माने।
इतने में पत्नी ने कहा कि यह ऐसे नहीं मानेगा और चाकू लाकर साले को दे दिया। साले ने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद साल उसका साथी पत्नी को लेकर वहां से चले गए। घायल अमर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।