स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में कुल 55.43 करोड़ रुपये लागत के 14 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, शुभारम्भ तथा शिलान्यास किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को 483 टैबलेट का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आभारी हैं, जिन्होंने जनपद गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए कदम बढ़ाया। प्रधानमंत्री जी ने इस मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण करवाया।
इस मेडिकल कॉलेज के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की 05 करोड़ जनता के लिये, उनकी स्वास्थ्य आकांक्षाओं के अनुरूप बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के दृढ़ संकल्प से किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप पिछले 06 वर्षो में इसकी तस्वीर बदल गयी है, जिसे सबने देखा है। इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से ग्रस्त केवल 40 मरीज आये। अब तक कोई भी मौत नहीं हुयी है। यह सारी चीजे दर्शाती हैं कि कैसे इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है।