उत्तर प्रदेशशिक्षा

शिक्षा के साथ संस्कृति सभ्यता का ज्ञान अनिवार्य : राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए।
आनंदीबेन पटेल ने जनपद गौतम बुद्ध नगर स्थित स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर स्कूल के न्यू कैम्पस का उद्घाटन किया।
राज्यपाल ने जमीनी स्तर और मूल्य आधारित शिक्षा से सीखने के महत्व और राष्ट्र पर सार्थक प्रभाव डालने की इच्छा व्यक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से हमेशा एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के आकांक्षा रखने का आग्रह किया और अगले कुछ दशकों में युवाओं के लिए भारत में मौजूद महान संभावनाओं और अवसरों पर जोर दिया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में कराये जा रहे सुधारों और डिजिटलीकरण हेतु सभी को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद में देश की पहली ए.आई आंगनवाड़ी का शुभारम्भ हुआ है, इससे बच्चों को और बेहतर शिक्षा व जानकारी प्राप्त होगी। वर्तमान समय में बच्चों के साथ साथ महिलाऐं भी कुपोषित है, जब हमारी माताएं सशक्त बनेगी तो हमारे बच्चे भी सशक्त बनेंगे, तभी देश भी सशक्त बनेगा। हमें आंगनवाड़ी सहित अन्य संस्थाओं के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाना है कि वे किसी ना किसी रूप में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार प्रदान करें, जिससे वे स्वयं सक्षम व मजबूत होकर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके। उन्होंने कहा कि गर्भधारण के उपरान्त गर्भवती महिला सहित उनके परिवारजनों को चाहिए कि वे घर में स्वस्थ वातावरण रखें जिससे होने वाले बच्चे पर उसका अच्छा असर पड़े तभी बच्चे आने वाले समय में एक सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगें।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button