लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग
आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की 21 में माइलस्टोन पर टोल प्लाजा की नजदीक पंजाब से बिहार जा रही सवारी बस में आग लग गई। घटना में सवारियां बाल बाल बच गई। वहीं फायर ब्रिगेड,फतेहाबाद पुलिस और टोल प्लाजा कर्मियों एवं यूपीडा की टीम द्वारा राहत कार्य चलाया गया। घटना में कुछ सवारियो का सामान भी जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 21 एल एच एस पर बस नंबर यूपी 22 टी 0505 फतेहगढ़ी कंपनी की प्राइवेट स्लीपर बस जो खन्ना पंजाब से बिहार सुपौल जा रही थी जिसे चालक अमरीक सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी ग्राम सिक्खूवासी थाना लाहिरी गगाई जिला संगरूरी पंजाब चला रहा था। बस में 60 से अधिक सवारियां थीं। सवारियों से पूरी जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि बस के टायर गर्म हो गये थे। टायरों से धुआं निकलना शुरू हुआ था।
किलोमीटर 21 एल एच एस पर बस रुकी तो सभी सवारियां बाहर निकल गई। सामान भी बाहर निकल लिया गया किन्तु फिर भी 4-5 सवारियों का सामना बस में रह गया था।चालक ने बस के टायर पर पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बुझाई नहीं जा सकी। आगरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग बुझाई।बस की सभी सवारियां सुरक्षित है। सवारियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। चालक को चौकी लुहारी प्रभारी पृथ्वीराज यादव द्वारा थाना फतेहाबाद भेजा गया है। सवारियों के चाय पानी की व्यवस्था की गई है। सूचना पर यूपीडा 6 एवं 5 ,पीआरवी 3152,0025, यूपीडा एम्बुलेंस के साथ सुरक्षा अधिकारी राधा मोहन सिंह, सोबरन सिंह , सुधीश कुमार शुक्ला , आरजीबीईएल सेफ्टी टीम एवं क्रेन, हाइड्रा, आगरा से फायर टेंडर लेकर एफ एस ओ अमर सिंह मय फोर्स तथा चौकी प्रभारी लुहारी मय फोर्स ने मौके पर पहुंच कर सावधानी पूर्वक राहत कार्य कराया गया। आग बुझाने के बाद बस को सुरक्षित स्थान पुलिया पर खड़ा कराया गया। बाद में सवारियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही थी।