आगराउत्तर प्रदेश

श्री झूलेलाल साहिब जी के भव्य ज्योति डोले का भ्रमण

आगरा। मालवीय कुंज तोता का ताल सिंधी धर्मशाला आगरा पर महिला मंडल पूज्य सिंधी पंचायत मालवीय कुंज महिला मंडल द्वारा श्री झूलेलाल साहिब चालीया महोत्सव के समापन पर आज संत गुरमुख दास उदासीन दास दीपक उदासीन ने सिंधी भजन सभी साई के भक्तों को सुनाए महिला मंडल द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल साहिब के गीत भजन गाए सभी ने झूमते नाचते अपनी उपस्थिति दी भव्य झूलेलाल साई की ज्योति डोले का पूरे क्षेत्र में भ्रमण घर आरती पूजा धूमधाम से शहनाई ढोल पर पूरे रास्ते भक्तो ने नाचते झूलेलाल साहिब जी की जय जयकार आयो लाल झूलेलाल के जयघोष की ध्वनि साथ विशाल भंडारा प्रसाद सभी भक्तो ने पाया पावन साई की ज्योत को विसर्जन भाव पूर्वक किया मुख्य रूप से मौजूद रहे महक बुलचन्दानी ,रचना,मुस्कान,भानु, रूपा,अनीता,नंदलाल छत्तानी आदि

Share this post to -

Related Articles

Back to top button