आगराउत्तर प्रदेश

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले हो अबिलंब गिरफ्तार, किया प्रदर्शन

आगरा। जनपद कौशांबी के अधिवक्ता छविराम के ऊपर विगत दिवस हुऐ जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को सेशन कोर्ट आगरा के अधिवक्ताओ ने रोष व्यक्त किया। दिवानी कचहरी के अधिवक्ता एमजी रोड स्थित भारत माता की प्रतिमा के पास जुटे और वकील पर हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि कौशांबी में दबंग, भू माफियों द्वारा दलित की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। भू स्वामी दलित का साथ देने पहुंचे अधिवक्ता छविराम पर जान लेवा हमला कर दिया गया जिसमें अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में घायल अधिवक्ता जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से हमलावरों को अविल्ब गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अधिवक्ता भाईयों पर हमलों की घटनाओं में तत्काल मुकद्दमा और शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गईं तो मजबूरन वकील समाज को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कर देना चाहिए।
प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीन शर्मा, राजीव कुमार सिंह, सरोज यादव, साइना खान, शबनम दिलदार , मेघ सिंह यादव अंकुर कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button