शिक्षक दिवस पर समत्व फॉउंडेशन ने 55 शिक्षकों को किया सम्मानित
आगरा। शमशाबाद रोड स्थित श्री दाऊजी महाराज महाविद्यालय बरौली अहीर में योग एवं सामाजिक सेवाओ में समर्पित संस्था समत्व फाउंडेशन (पंजी) के तत्वावधान में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति श्रद्धेय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के 137 वें जन्मदिवस पर द्वितीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 55 पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा विभाग कार्यवाह सुनील दीक्षित एवं कार्यक्रम अध्यक्ष माधवराव सिंधिया इंजीनियरिंग कॉलेज ग्वालियर के पूर्व प्राचार्य डॉ अजीत कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि श्रीनाथजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल आदि ने मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना नैनाना जाट प्राइमरी विद्यालय की शिक्षिका कंचन चौधरी द्वारा की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि सुनील दीक्षित ने अपने उद्बबोधन में कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का बहुत महत्व है चरित्र निर्माण की प्राथमिक सीढ़ी गुरु ही होते हैं गुरु के बिना जीवन में कोई भी कार्य संभव नहीं है शिक्षक द्वारा सकारात्मक शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। सर्वप्रथम बयोवृद्ध 82 वर्षीय शिक्षक सियाराम शर्मा तांसपुरा का सम्मान किया गया उसके बाद कानपुर फिरोजाबाद नैनीताल आगरा आदि शहरों से आये 55 शिक्षकों का आयोजनकर्ता श्री दाऊजी महाराज महाविद्यालय के प्रबंधक वी डी अग्रवाल , कैला देवी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक प्रमोद तोमर, समत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे एवं श्रीनाथजी सेवा संस्थान के संयोजक पवन अग्रवाल आदि ने दाऊजी महाराज का चित्र ,शिक्षा रत्न शील्ड एवं पटका भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार गुप्ता ने संस्था के इस कार्य को सराहते हुए कहा कि शिक्षकों के रिटायर्ड होने के बाद उन्हें कोई नही पूछता है लेकिन समत्व फाउंडेशन ने शिक्षकों के सम्मान का यह कार्यक्रम कर समाज और शिक्षा जगत में एक नया उदाहरण पेश किया है। कार्यक्रम का संचालन कवि एवं साहित्यकार दिनेश अगरिया ने किया। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें रजनीकांत लवानिया ,अलका अग्रवाल ,दीपक दिंव्यांशु , देश दीपक शर्मा, डॉ हिमांशु अग्रवाल एवं चारु मित्रा आदि ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में समत्व फाउंडेशन के संरक्षक रमन गुप्ता, एम पी सिंह , विनोद जादौन सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
इन शिक्षकों का हुया सम्मान
कमल स्वरूप वशिष्ठ ,कप्तान सिंह,रमेश चंद शर्मा,राधेश्याम गर्ग ,डॉ आर के शर्मा ,विष्णु प्रकाश शुक्ला,उदयवीर सिंह सोलंकी,कुंवर लाल शर्मा ,डॉ देवी सिंह नरवार,सरवन सिंह,रामगोपाल जादौन ,राजेंद्र प्रसाद ,तुलाराम शर्मा,दौजी राम,प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ,राजेश कुमार , कानपुर से योगेंद्र सिंह ,प्रमोद कुमार गुप्ता ,चारु मित्रा, अलका अग्रवाल, पिंकी जैन संगीता चौधरी ,करण सिंह धाकड़,देवेंद्र कुमार शर्मा एवं रविन्द्र तरकर आदि