उत्तर प्रदेश
हिमांशी शर्मा पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित, कावड़ मेला में किया था सहयोग
गाजियाबाद। डिजिटल वॉलिंटियर फोर्स के कोऑर्डिनेटर तनुज गंभीर के नेतृत्व में कल कावड़ मेला 2024 में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर DCP राजेश कुमार A CP city रितेश त्रिपाठी व थाना कोतवाली एसएचओ अनुराग शर्मा द्वारा जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।