अग्र मिलन समिति ने महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में किया रक्तदान
आगरा। रविवार को समय प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक अग्र मिलन समिति कर्मयोगी एक्सटेंशन, आगरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से लोकहितम ब्लड बैंक सभागार, तृतीय तल, कमला नगर, आगरा पर किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लघु उद्योग चेयरमैन राकेश गर्ग एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल तथा समिति के अध्यक्ष पवन बंसल द्वारा किया गया। शिविर में अध्यक्ष पवन बंसल ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्र मिलन समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस श्रृंखला में आज समिति द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य और विशाल शोभायात्रा, सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम पूरी भव्यता से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया। रक्तदान शिविर में युवा रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लिया। शिविर में संस्था के पहले प्रयास में ही 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव संजय अग्रवाल तोता भाई, उपाध्यक्ष प्रमेंद्र गर्ग, हरीश गोयल, गिरीश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संचित गर्ग, सचिन अग्रवाल, अंकित बंसल, दिनेश मंगल, सुमित गर्ग, आलोक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल तथा संयोजक अरुण मित्तल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।