आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में नेशनल हाईवे बना तालाब, सड़क से लेकर घरों में भरा पानी, इंतज़ाम हुए फेल, लोगों में आक्रोश

आगरा। बारिश ने एनएचएआई के इंतजामों को फिर धराशायी कर दिया। झमाझम बारिश के बाद हाईवे पर इस कदर जलभराव हुआ कि वाहन लंबे जाम में फंस गए। आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खंदौली पर हो रहा जलभराव, जल भराव के कारण नेशनल हाईवे बना तालाब, दोनों तरफ नाले का निर्माण किया पूरा लेकिन समस्या फिर भी वहीँ की वहीँ, खंदौली में सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है अब तक तो लाल मंदिर पर ही पानी भरा हुआ था। लेकिन नवनिर्मित नाले की निकासी न होने की वजह से सड़क बना तालाब, बुधवार शाम को हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात तक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ था।

लाल मंदिर पर बाबा की चक्की में भरा पानी आटे का हुआ नुकसान मिट्टी की मेड लगाकर रोका पानी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button