आगराउत्तर प्रदेशतकनीकीस्वास्थ

प्लास्टिक सर्जरी से बची जान

आगरा। 25 वर्षीय युवा व्यक्ति का चलती ट्रैन से गिरने से एक्सीडेंट हो गया था, इसके बाद मरीज को एस एन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी मे घायल और गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया था। एक्सीडेंट इतना भयानक था की उस हादसे मे मरीज की सर की ऊपर की त्वचा एवं दिमाग़ की हड्डी घटना स्थल पर ही कट कर गिर गयी थी जिससे मरीज का दिमाग बाहर से दिख रहा था।एमरजेंसी मे चिकित्सकों ने मरीज की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत भर्ती करा कर सारी जांचे कराई गयी। मरीज के दिमाग़ मे चोट थी जिसके लिए मरीज को न्यूरोसर्जरी विभाग अंतर्गत भर्ती किया गया और न्यूरोसर्जरी विभाग के परामर्श के बाद मरीज के परिजनों को प्लास्टिक सर्जरी करने की सलाह दी गयी। मरीज के परिजनों की सहमति के बाद ऑपरेशन थिएटर मे सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ प्रोफेसर प्रशांत लवानिआ के नेतृत्व मे प्लास्टिक सर्जरी टीम के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुनीत भारद्वाज और उनकी टीम(डॉ आलोक, डॉ शिवकांत, डॉ निखिल )के सहयोग से मरीज की जीवन रक्षक जटिल प्लास्टिक सर्जरी की गयी।ऑपरेशन मे अनेसथीसिया टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा।ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ और पूरे होश मे है।ऑपरेशन के बाद मरीज और उसके परिजन काफ़ी ख़ुश है। एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य डॉ प्रोफेसर प्रशांत गुप्ता के सहयोग और मार्गदर्शन से मेडिकल कॉलेज में जटिल और जीवनदायक सर्जरी की जा रही है । एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिस्ट द्वारा जटिलतम सर्जरी की जा रही हैं, जिससे आगरा और उसके आस पास के क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

डॉ प्रीति भारद्वाज

Share this post to -

Related Articles

Back to top button