आगराउत्तर प्रदेशतकनीकीस्वास्थ

मॉलिक्युलर टेस्टिंग द्वारा हेपटाइटिस बी व सी की वायरल लोड निशुल्क जांच के बाद निशुल्क इलाज की सुविधा मिले

आगरा। नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा 4 दिवसीय वर्कशॉप/ ट्रेनिंग ” Laboratory diagnosis of Viral Hepatitis including Molecular techniques” for Pathologist , Microbiologist and Laboratory technicians का आयोजन किया जा रहा हैं । यह ट्रेनिंग एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।
इस ट्रेनिंग में 6 जिलों ( आगरा, कासगंज, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी ) के मॉलिक्युलर माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त जिलों में मॉलिक्युलर टेस्टिंग द्वारा हेपटाइटिस बी व सी की वायरल लोड जांच प्रारंभ करना है जिससे मरीजों को निशुल्क जांच के बाद निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके।
आज कार्यशाला के तीसरे दिवस में पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन को डॉ० आरती अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी द्वारा RT PCR testing on open system के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त open system मॉलिक्युलर techniques द्वारा हेपेटाइटिस पॉजिटिव मरीजों की वायरल लोड जांच करने के लिए हैंड्स आन ट्रेनिंग डॉ० Pragya shakya ,Dr. Parul garg द्वारा training कराई गई। जिससे समस्त लैब अपने जिलों में जांच शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ कर सके।

डॉ०प्रज्ञा शाक्य, डॉ०प्रीति भारद्वाज, डॉ० सूर्यकमल (प्रभारी अधिकारी MTC केंद्र) एवम डॉ० नीतू चौहान , प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button