आगराउत्तर प्रदेश

वेतन नहीं मिलने पर इलेक्ट्रिक बस चालकों ने की हड़ताल

आगरा। फाउंड्री नगर में इलेक्ट्रिक बस के चालकों ने तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह 4 से गेट पर बैठकर हड़ताल कर दी। आक्रोशित चालकों ने निजी कंपनी के हाय हाय व मांगे पूरी करो के नारे लगाए। मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कृष्ण मुरारी व सर्वेश कुमार ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा हैं। इस वजह से घर में राशन का सामान भी खत्म हो गया है। बच्चों की फीस भी नहीं भरी गई हैं। आरोप है 48 घंटे की तेज बारिश में बसे खराब हुईं हैं। मेंटेनेंस का पैसा रुपया चालकों से वसूला जाएगा। वहीं दूसरी ओर पिछले दो वर्षों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया हैं। इसकी शिकायत कई बार कंपनी के उच्च आधिकारियों व एसडीएम से लेकर मंडलायुक्त तक की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। आरोप लगाया यदि कोई आवाज उठाता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। इस दौरान अमर सिंह राठौर, सुरेंद्र, हरिओम, राजीव, बलबीर, नरेश व सैकड़ों, चालक मौजूद रहें।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button