उत्तर प्रदेश
हरिदास संगीत सम्मेलन में सहभागी हुए डॉ दिनेश शर्मा
मथुरा स्थित श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर में अखिल भारतीय श्री स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन एवं स्वामी हरिदास संगीत कला रत्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ दिनेश शर्मा सम्मिलित होकर भक्ति संगीत का श्रवण किया। इस अवसर पर स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन संस्था के अध्यक्ष की बांके बिहारी मंदिर के पुजारी, आदरणीय श्री करण कृष्ण गोस्वामी जी, महानगर अध्यक्ष, श्री घनश्याम लोधी जी, माननीय महापौर श्री विनोद अग्रवाल जी, माo विधायक श्री पूरन प्रकाश जी, माo विधायक, श्री मेघ श्याम सिंह जी, माo सदस्य विधान परिषद श्री ओम प्रकाश जी, पूर्व जिला अध्यक्ष, श्री राजेश गुप्ता जी एवं श्री गोपाल चतुर्वेदी जी आदि उपस्थित रहे।