फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में भीषण धमाके से दर्जनों घरों की छतें गिरी, 5 की मौत
डीके श्रीवास्तव
फिरोजाबाद। देर रात 10 बजे तेज धमाकों से दहल उठा फिरोजाबाद। पटाखा गोदाम में भीषण धमाके से आसपास 12 मकान एक-एक करके गिरते चले गए। हादसे में एक महिला और मासूम भाई-बहन समेत पांच की मौत हो गई। एक ही परिवार के सात समेत 10 लोग घायल हुए हैं। आपको बता दें नौशहरा में भूरे खां का पटाखा गोदाम है। वह शिकोहाबाद में रहता है। दीपावली को लेकर गोदाम में इन दिनों स्टाक किया जा रहा है। सोमवार रात 10 बजे करीब अचानक से गोदाम में ब्लास्ट हुआ और धमाके के साथ पटाखा गोदाम के आसपास के दर्जनभर मकान गिरते चले गए। ब्लास्ट में मीरा देवी (52) पत्नी महेश पाल, पंकज (24), अमन (26) और इच्छा (3)की भी मौत हो गई। देर रात 1 बजे कालू (डेढ़ साल) की भी मौत हो गई। वो इच्छा का भाई था। जैसे ही नौशहरा में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट हुआ वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तेज धमाके की आवाज सुन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों का दावा है कि धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी है। एक बार को लगा कि भूकंप आया है, लेकिन बाहर देखा तो धमाके में 12 घरों की छतें भरभराकर गिर गईं। रात में टॉर्च की रोशनी में घायलों की खोज जारी थी। डीएम, एसएसपी ने ली जानकारी डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे। राहत कार्य को लेकर उन्होंने जेसीबी को इस तरह से चलाने को कहा कि कोई परिवार का सदस्य दबा हो तो उसको सुरक्षित निकाला जा सके। देर रात आईजी दीपक कुमार भी पहुंचे।