आगराउत्तर प्रदेश

महिला को धमकाया सोने के कुंडल और नाक की बाली ले गए लुटेरे, पीड़ित भाजपा किसान मोर्चा प्रकोष्ठ से

आगरा। थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा पुलिस चौकी की चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात महिला और पुरुष ने एक महिला को रोक लिया और फिर उसके बच्चे की हत्या करने की धमकी देकर उसे डराया धमकाया और उसके सोने के कुंडल के साथ नाक की बाली लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने जब इसकी सूचना परिवार को दी तो सभी के पैरों तले इस जमीन खिसक गई। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सराय ख्वाजा पुलिस चौकी से की लेकिन पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया और अभी तक पीड़िता की शिकायत भी दर्ज नहीं की। पीड़ित सीसीटीवी फुटेज और प्रार्थना पत्र वायरल करके पुलिस अधिकारियों की संज्ञान में इस मामले को लाने का प्रयास किया है जिससे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। जानकारी के मुताबिक पीड़िता अयोध्या कुंज के रहने वाली है और केंद्रीय विद्यालय अजीत नगर गेट से अपने बच्चों को लेने जा रही थी। मिलन वाटिका मैरिज होम के निकट ही अचानक से एक अज्ञात महिला और पुरुष आ गये और रास्ता रोककर उसे धमकाने लगे। बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसे इतना डरा दिया दहशत में ला दिया कि उसकी सोने की कुंडल और नाक की बाली उत्तरवा ली और फिर उसे लेकर फरार हो गए। जाते-जाते धमकी भी दिए गए कि अगर किसी को उसकी जानकारी दी तो तुम्हारे बच्चों को सचमुच मार दिया जाएगा। पीड़िता ने परिवार को जानकारी दी तो घटनास्थल पहुंचे परिवार के लोगों ने वहां लगे एक सीसीटीवी से आरोपी के फुटेज निकलवाया जिसमें आरोपी महिला को धमका रहा है और उसकी साथी महिला भी उसके साथ है। पीड़ित भाजपा किसान मोर्चा प्रकोष्ठ से जुड़ा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जो दर्शाती है कि महिला उत्पीड़न को लेकर गंभीर दिखने वाली पुलिस कितना गंभीर है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button