श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य समापन दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि टावर एक्सटेंशन में हुआ
मनीष भारद्वाज
आगरा। सबका मंगल हो, है मंगल मूर्ति सबका मंगल हो इसी मंगल कामना के साथ श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य समापन दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि टावर एक्सटेंशन में विराजमान श्री गणेश महोत्सव में हुआ। 10 दिवसीय महोत्सव के समापन पर श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना सोसाइटी के सभी परिवारों द्वारा की गई। पुष्पांजलि टावर मंदिर व श्री गणेश पंडाल के पुजारी पं. हीराधर भड़गैया ने बताया कि श्री गणेश सहस्त्रनाम पाठ हर विघ्न को हारने वाला है। जगत् हिताय की मंगल कामना के साथ जब इस हवन को किया जाता है तो मंगल वर्षा होती है।
पुष्पांजलि टावर के अभिषेक गर्ग एवं केशव गर्ग ने बताया कि दिनांक 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को पुष्पांजलि टावर एक्सटेंशन के हाल में सभी सोसाइटी के परिवारों के सहयोग से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत गणेश पंडाल में श्री गणेश जी की पूजा अर्चना प्रतिदिन चली। इसी क्रम में सोमवार को शाम 6:00 बजे से श्री गणेश भगवान जी की विशेष आरती पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। श्री गणेश भगवान के भंडारे पर शादी में समिति के सभी परिवारों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। उसके उपरांत दिनांक 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन के साथ श्री गणेश महोत्सव का समापन किया गया। श्री गणेश महोत्सव में पुष्पांजलि केंपस के टावर, एक्सटेंशन, रुबी ब्लॉक, पंचरत्न एवं राज अपार्टमेंट के सभी सदस्य शामिल रहे।
महोत्सव में मुख्य रूप से सिद्धांत मोहन सक्सेना, केशव गर्ग, यश अग्रवाल अभिषेक गर्ग, कुशाग्र डंडोना, नागेंद्र पाल सिंह, विख्यात मित्तल, निखिल अग्रवाल, उज्जवल मोहन सक्सेना, विनीत कालरा आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली।