आगराउत्तर प्रदेश

कलकत्ता से ताजमहल घूमने आई महिला पर्यटक का 2 घंटे में मोबाइल ढूंढ कर सौंपा, पर्यटक ने व्यक्त किया आभार

आगरा। कलकत्ता से ताजमहल घूमने आई पर्यटक परोमिता दास ने थाना पर्यटन पर आकर सूचना दी कि सुबह जीएमबी स्वीट्स पर कुछ समान खरीदने गई थी जल्दबाजी में वही पर अपना फोन भूल आई थी। महिला पर्यटक ने जीएमबी स्वीट्स पर दुबारा जाकर फोन देखा तो फोन नही मिला। महिला पर्यटक ने बताया कि उस फोन में वापस कलकत्ता जानें के टिकट और सभी जरूरी दस्तावेज हैं बिना फोन के उसका घर पहुंचना बहुत मुश्किल हो जायेगा। पर्यटन थानाध्यक्ष प्रीती चौधरी के निर्देशन में एस0आई0 मनोज मुख्य आरक्षी हरेंद्र मालिक, आरक्षी अभिजीत, आरक्षी विवेक और आरक्षी अंकुश के टीम बनाकर सीसीटीवी की मदद से 2 घंटे में मोबाइल फोन ढूढकर महिला पर्यटक पारोमिता दास के सुपुर्द किया। महिला पर्यटक ने पर्यटन थानाध्यक्ष की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर थाना पर्यटन और आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button