आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में बारिश से फसलें हुई जलमग्न
आगरा खंदौली में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से खेत जलमग्न हो गये हैं। कटी पड़ी बाजरा की फसल में सड़ांध का खतरा पैदा हो गया। मदनपुर निवासी छोटे ने बताया कि फसल सड़ने से लागत और मेहनत डूब जाएगी। खेतों में बिछी बाजरा की फसल में भी जल भराव से टमाटर,बैगन,मिर्च को भी नुकसान होगा। रविंद्र सिंह की 30 बीघा फसल खराब हुई है। इधर धिमिश्री के किसान सतीश तोमर ने बताया कि बारिश से गोभी की फसल को नुकसान पहुंचा है।